सुंदरनगर। जिला पुलिस मंडी को नशे की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार 20 सितंबर, 2025 को हरियाणा रोडवेज की बस में सवार एक युवक को 336 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर के अंतर्गत यातायात चेकिंग एवं गश्त के दौरान हरियाणा रोडवेज की बस में सवार अंकेश कुमार पुत्र भुवनेश्वर निवासी तहसील पधर जिला मंडी के पास से 336 ग्राम चरस बरामद की गई है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर में ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करवाया जाएगा। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।