राकेश चंदेल/बिलासपुर। बैहल पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाँव लखाला में पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण हुए लैंडस्लाइड ने स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ा दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह भूस्खलन खरूनी मार्ग पर स्थित मकानों से महज़ सात से आठ फुट की दूरी पर हुआ है। सेवा-निर्मित शिक्षक जोगिंदर पाल शर्मा ने बताया कि लैंडस्लाइड के चलते सड़क किनारे लगाया गया डंगा पूरी तरह से टूट चुका है।
इससे आने वाले दिनों में आस-पास बने मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो हालात बिगड़ सकते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित स्थल पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क और डंगे की मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में किसी तरह की जनहानि या बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।