रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर के बीचों बीच सीवरेज लीकेज से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि दो माह से लीकेज जारी है।
कई बार इसकी शिकायत नगर परिषद और ठेकेदारों से की, परंतु इसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई। जब सीवरेज के गड्ढ़ों से गंदा पानी निकलता है तो दुकानों में बैठना मुश्किल हो जाता है और राहगीरों को नाक पर रूमाल रखना पड़ता है।
हैरानी की बात यह है कि शहर के बीचों-बीच यह सब हो रहा है और कोई सुनवाई नहीं है। साथ लगते दुकानदार नूरा ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत वह कर चुके हैं, लेकिन कभी कोई देखने नहीं आया है।
उनका कहना है कि बारिश के बाद यहां पर बैठना उनके लिए व आसपास की दुकान के दुकानदारों के लिए मुश्किल हो रहा है। बहुत गंदी बदबू इस पानी से आती है। अन्य दुकानदारों ने भी कहा कि कोई भी सुनवाई नहीं करता है।
सीवरेज की देखरेख करने वाले इस ठेकेदार ने बताया कि बहुत से आसपास के लोग भी अपने मकानों का पानी भी इस सीवरेज में छोड़ते हैं, जिस के कारण ऐसे हाल हैं। कोई मानता नहीं है और बहुत जल्द इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।