ऋषि महाजन/नूरपुर। आईटीआई में स्वास्थ्य खंड नूरपुर पर की ओर से सोमवार को वर्ल्ड टीबी डे का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए "यस वी कैन एंड टीबी विषय" पर रंगोली, डेक्लेमेशन कंटेस्ट और रैली का आयोजन किया गया।
इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हर्ष व देवेंदर ने हासिल किया। दूसरा पुरस्कार शिवानी व तृषा को मिला वहीं तृतीय पुरस्कार हिमांशी व रितिका ने हासिल किया। डेक्लेमेशन में प्रथम स्थान कार्तिक, द्वितीय स्थान अभिषेक व तृतीय स्थान श्रीकांत ने हासिल किया।
इस दौरान स्वास्थ्य खंड नूरपुर के बीएमओ डॉक्टर दिलबर ने बच्चों को 100 डे कैंपेन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर रीना गुप्ता ने टीबी के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि टीबी की बीमारी खांसने व छींकने से फैलती है और यदि इस बीमारी को छुपाते रहे या समय पर इलाज नहीं लेते हैं तो इससे परिवार और समाज के लोगों के जीवन को मुश्किल में डालते हैं।
सभी सरकारी अस्पताल में इसकी जांच निशुल्क की जाती है और दवाई भी मुफ्त मिलती है। अगर किसी को दो हफ्ते से पुरानी खांसी है या बलगम है तो शीघ्र ही पास के अस्पताल में जाकर मुफ्त में जांच करवाएं और जिम्मेदार नागरिक बनें।
कार्यक्रम में बच्चों को टीबी हारेगा व देश जीतेगा की भी शपथ दिलाई गई। इस दौरान आईटीआई नूरपुर के प्रिंसिपल संजीव सहोत्रा, जीआई जोगिंदर सिंह, इंस्ट्रक्टर राम कुमार व राजेश के अलावा स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ यामिनी, रितल वंदना के अलावा भारती भी मौजूद रहीं।