शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता (विद्यालय नई व्यवस्था) कंप्यूटर साइंस के 1806 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 1006 पद रिक्त हैं। मार्च 2024 में 985 पद भरने की स्वीकृति दी गई थी। इन पदों को भरने के लिए मांग पत्र हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (769 पद), भूतपूर्व सैनिक बोर्ड (147 पद), स्पोर्ट्स सेल (29 पद) व निदेशालय-विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए (40 पद) को भेजा गया था।
कंप्यूटर शिक्षकों के संगठन ने सरकार के समक्ष मांग रखी कि नियमों में संशोधन किया जाए और उनके लिए भी एसएमसी अध्यापकों की तरह एलडीआर (Limited Direct Recruitment Quota) का प्रावधान किया जाए। इस मांग पर विचार करने के बाद सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों के लिए भी एलडीआर का प्रावधान करने का निर्णय लिया तथा 30 दिसंबर 2024 को उक्त मांग पत्र को भर्ती एजेंसी से वापस लिया गया।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और पच्छाद की विधायक रीना कश्यप के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुहैया करवाई है। जानकारी दी गई कि प्रवक्ता (विद्यालय नई व्यवस्था) कंप्यूटर साइंस की भर्ती के नियमों में 5 वर्ष के शिक्षण अनुभव की शर्त रखी गई है। इस शर्त को हटाने बारे कोई भी प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है। आउटसोर्स पर कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षकों को भी इस भर्ती में किसी तरह का आरक्षण प्रदान नहीं किया जा रहा है।
वर्ष 2012 में हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा पीजीटी (आईपी) (वर्तमान पदनाम प्रवक्ता (विद्यालय नई व्यवस्था) कंप्यूटर साइंस) के पदों पर कोई भर्ती नहीं की गई है। यद्यपि दिनांक 13 सितंबर 2011 को पीजीटी (आईपी) (वर्तमान पदनाम प्रवक्ता (विद्यालय नई व्यवस्था) कंप्यूटर साइंस) के 767 पदों को भरने हेतु मांग पत्र हि प्र अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड हमीरपुर भेजा गया था।
तत्पश्चात वर्ष 2014 में हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुति करने के उपरांत विभाग द्वारा 30 मई 2014 को पीजीटी (आईपी) (वर्तमान पदनाम प्रवक्ता (विद्यालय नई व्यवस्था) कंप्यूटर साइंस) की भर्ती की गई।