राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर में थाना श्री नयना देवी जी के अंतर्गत गांव धरोट में मारपीट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित जीत राम पुत्र बालू राम निवासी धरोट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह सुबह घर के पास दुकान की ओर जा रहा था तभी तीन व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर्म चंद (पुत्र पोहू लाल, निवासी धरोट), परविंद्र काकू (निवासी हरिपुर, पंजाब), और सुच्चा सिंह (पुत्र बालू, निवासी धरोट) के रूप में हुई है। जीत राम ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान सुच्चा सिंह और परविंद्र काकू ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसे नाक, पीठ और टांग में गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसे हमलावरों से बचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 115(2), 352, 351(2), और 3(5) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।