संसारपुर टैरेस। जिला कांगड़ा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में फैक्ट्री से निकाले मजदूर खूब गरजे। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा की अगुवाई में कंपनी द्वारा बिना कारण व नोटिस के मजदूरों को निकालने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर ईलेशन फार्मा कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
मजदूरों का आरोप है कि उन्हें बिना कारण निकाला जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाया गया वेतनमान, उसका एरियर और बोनस नहीं दिया जा रहा है, जबकि इस संदर्भ में वह पहले भी कई बार कंपनी पदाधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं।
भामसं के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा ने बताया कि भामसं 28 मार्च को संसार पुर टैरस में अगली रणनीति बनाएगा। मदन राणा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र संसार पुर टैरस में मजदूरों का शोषण हो रहा है। 12-12 घंटे काम करवाया जा रहा है। मासिक वेतन भी समय पर नहीं दिया जा रहा है।
जो मजदूर इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे बिना कारण काम से निकाल दिया जाता है जा चेतावनी दी जाती है। बिना लाइसेंस के ही ठेकेदार के द्वारा लेबर सप्लाई की जा रही है, जोकि प्रदेश सरकार के नियमों का उल्लंघन है।
कंपनी ने कुछ मजदूरों के लिए गेट भी बंद कर दिए हैं। मजदूरों द्वारा इस बारे में लेबर ऑफिसर, लेबर इंस्पेक्टर को शिकायतें भी सौंपी हैं। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बारे में संबंधित कंपनी के एमडी मुकेश शर्मा का कहना है कि उत्पादन व मांग कम होने कारण मजदूरों को निकाला जा रहा है।