रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के गेहड़वीं क्षेत्र की पंचायत दांडी बाड़ी में एक फौजी का परिवार डर के साए में दिन काट रहा है। दांडी बाड़ी
निवासी राम लाल के घर के पास सड़क से बहकर आने वाला बारिश का पानी मकान में घुस रहा है। पानी की उचित निकासी न होने के कारण यह पानी मकान के पिछले हिस्से में जमा हो जाता है और कमरों के अंदर तक चला जाता है, जिससे परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राम लाल की पत्नी ने बताया कि उनके पति सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में सिक्किम में तैनात हैं। वह अपनी बुजुर्ग सास के साथ घर में रहती हैं। सड़क से आने वाला बारिश का पानी मकान के साथ जमा होकर अंदर घुस जाता है, जिससे डर का माहौल बना रहता है। उन्होंने आशंका जताई कि इस समस्या से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मौके का निरीक्षण कर सड़क के पानी की उचित निकासी की व्यवस्था की जाए।
इस मामले में अधिशाषी अभियंता राकेश शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में यह समस्या आई है। सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही मौके का दौरा कर समाधान किया जाएगा।