रेखा चंदेल/झंडूता। नेहा मानव सेवा सोसाइटी, घुमारवीं द्वारा रविवार को प्राइमरी हेल्थ सेंटर, पनौल चौक पर शहीद जगन्नाथ ठाकुर की स्मृति में 31वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ, शहीद जगन्नाथ की पत्नी और नेहा मानव सेवा सोसाइटी के फाउंडर एवं सचिव पवन बरूर ने ज्योति प्रज्वलित कर की। सबसे पहले शहीद जगनन्नाथ और स्वर्गीय नेहा बरूर के छायाचित्रों पर पुष्पांजलि भेंट की गई। इलाके के युवाओं ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रक्त इकट्ठा करने के लिए रीजनल हॉस्पिटल बिलासपुर की टीम आई हुई थी। इस रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट्स बहुमूल्य रक्त एकत्रित किया गया। नेहा मानव सेवा सोसाइटी द्वारा सभी रक्तवीरों एवं रक्त वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।
सभी रक्त एवं वक्त देने वालों के लिए जल-पान एवं भोजन की व्यवस्था की भी गई थी। ज्ञात हो कि स्वर्गीय नेहा बरूर के पिता एवं संस्था के सचिव पवन बरूर ने 108 रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प ले रखा है।
यह संस्था रक्तदान के साथ-साथ गरीब बच्चों को शिक्षा, बीमारों के इलाज की व्यवस्था, विधाओं को पेंशन (ज़ब तक सरकारी पेंशन न लगे), गरीब बच्चियों की शादी में सहयोग, गरीब एवं वंचित लोगों के लिए अन्न सेवा, घुमारवीं के मुक्ति धाम का प्रबंधन एवं देव धाम घुमारवीं का निर्माण आदि समाज सेवा के कार्य कर रही है।
इस संस्था के हजारों सदस्य हैं जो मासिक अंशदान करते हैं जिनके सहयोग से ये सभी लोकसेवा के कार्य किए जाते हैं।