कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है।
रविवार को जिला काँगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान दो युवकों को पकड़ा जिनके पास से चिट्टा बरामद किया गया है। दोनों आरोपी काफी समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे तथा लगातार पुलिस के निशाने पर थे ।
आरोपियों की पहचान नितिन राणा (26) पुत्र चैन सिंह राणा निवासी गाँव द्रमनाला डाकघर धुलारा तहसील सिन्हुता जिला चंबा और साहिल कुमार (26) पुत्र नरेश कुमार निवासी गाँव अनसोली डाकघर मटौर तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, 07 सितंबर, 2025 रविवार को जब ये दोनों युवक पुराना बनेर खड्ड पुल (पुराना कांगड़ा) के पास अपनी कार (नंबर HP-39B-5233) में चिट्टे की खेप लेकर बेचने की फिराक में थे तो जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 19.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कांगड़ा में अभियोग संख्या 154/25 दिनाँक 07.09.2025 अन्तर्गत धारा 21,25,29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकी नशे के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को तुरंत काबू करके नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी ।