अमरप्रीत सिंह/सोलन। डाक विभाग सोलन मंडल द्वारा शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता निदेशक डाक सेवाएं हिमाचल प्रदेश बिशन सिंह ने की।
इस दौरान जिला सोलन में डाक सेवाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले करीब 150 कर्मचारियों को निदेशक डाक सेवाएं बिशन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। उनसे आगामी समय में भी बेहतरीन कार्य करने का आग्रह किया गया ताकि डाक विभाग की योजनाओं का सही से क्रियान्वयन हो सके।
निदेशक डाक सेवाएं बिशन सिंह ने बताया कि डाक विभाग के कर्मचारी कड़ी धूप व बारिश में भी बेहतरीन कार्य करके गांव-गांव में घर-घर जाकर लोगों को सेवाएं देते हैं। उनके सम्मान में यह कार्यक्रम रखा गया।
उन्होंने कहा कि डाक विभाग की बचत योजना, पेमेंट योजना सहित विभिन्न योजनाओं, घर घर तक बुजुर्गों की पेंशन देने की योजना को सार्थक करने वाले 150 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ताकि भविष्य में इनका मनोबल बढे व यह बेहतरीन कार्य कर सके।