शिमला। हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालयों की संजीव पंजिका में 6,32,505 आवेदक पंजीकृत है। इनमें पुरुषों की संख्या 3,34,511 व महिलाओं की संख्या 2,97,994 है। इसमें एससी के 1 लाख 78 हजार 294, एसटी के 38 हजार 510, सामान्य वर्ग के 3 लाख 25 हजार 787 और ओबीसी 89 हजार 914 आवेदक पंजीकृत हैं।
इसमें स्नातकोत्तर 72 हजार 433, स्नातक 1 लाख 18 हजार 945, 12वीं पास 2 लाख 84 हजार 762, 10वीं पास 1 लाख 39 हजार 323, 10वीं से नीचे 16 हजार 803 और अनपढ़ 239 हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भरमौर के विधायक जनक राज, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल के लिखित सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी गई कि यह जरूरी नहीं कि यह सभी पंजीकृत युवा बेरोजगार हैं। राष्ट्रीय रोजगार सेवा नियमावली के अनुसार कोई भी युवा जिसकी आयु 14 वर्ष से ऊपर है, रोजगार कार्यालय में अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है। इसके अतिरिक्त रोजगार प्राप्त युवा भी रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए पुनः रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवा सकते हैं। विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ लेने हेतु भी चूंकि रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण की शर्त अनिवार्य है, इसलिए रोजगार कार्यालयों में इस उद्देश्य से भी नाम दर्ज किए जाते हैं।
इस बारे सलाहकार, आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग हिमाचल से प्राप्त सूचना अनुसार हिमाचल प्रदेश में तीन वर्ष में 2021-22 में हिमाचल में बेरोजगारी दर 4.0, 2022-23 में 4.4 और 2023-24 में 5.4 थी। सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उचित प्रयास विभिन्न माध्यम द्वारा किए जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की समग्र अर्धव्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है। मानव विकास को जोर देकर-हिमाचल प्रदेश में मानव की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रदान कर ताकि वह अर्थव्यवस्था के लिए अधिक उत्पादक एवं कारगर हों और राज्य के रोज़गार परिदृश्य को बढ़ाने के लिए सहायक हो।
युवाओं के स्किल सेट सुधारने हेतु-विभिन्न विभागों जैसे कि कौशल विकास निगम, ग्रामीण विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, श्रम, रोज़गार एंव विदेशी नियोजन विभाग और शहरी विकास विभाग इत्यादि द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्य क्रमों के माध्यम से भी रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। विभिन्न शैक्षणिक सस्थानों के कैंपस में साक्षाकारों का आयोजन किया जा रहा है और रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं।