शिमला। हिमाचल में 6202 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षाएं चल रही हैं। इन विद्यालयों में एक प्री प्राइमरी शिक्षक (NTT) व एक आया/हेल्पर को निश्चित मानदेय पर आउटसोर्स माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।
इस संबंध में 25 सितंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम को नियुक्तियां करने का निर्णय संप्रेषित कर दिया गया है। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुहैया करवाई है।
वहीं, भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज, श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा और सुलह के विधायक विपिन परमार के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ, कर्नल धनी राम शांडिल ने जानकारी मुहैया करवाई है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1,08,23,86,728 और मुख्यमंत्री हिम केयर योजन के तहत 3,56,64,32,853 रुपए की देनदारियां लंबित हैं।
गत दो वर्ष में 20 फरवरी 2025 तक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 1,20,428 और हिम केयर योजना के तहत 5,68,948 लोगों का उपचार हुआ है। इन योजनाओं को बंद नहीं किया गया है। हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पतालों द्वारा निशुल्क इलाज किया जा रहा है और क्लेमों की अदायगी भी सरकार द्वारा की जा रही है, जोकि एक निरंतर प्रक्रिया है।
सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जानकारी मुहैया करवाई है कि राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को प्रत्येक माह समय पर वेतन अदा किया जा रहा है।
यद्यपि प्रदेश के कुछ जिलों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को पिछले एक-दो माह से बजट की उपलब्धता न होने के कारण वेतन अदायगी नहीं हो पाई थी, किन्तु उपायुक्तों से उक्त आशय की सूचना प्राप्त होने पर सरकार द्वारा वेतन अदायगी के लिए उन्हें आवश्यक बजट उपलब्ध करवा दिया गया है। इन दैनिक वेतन भोगियों के बकाया वेतन की शीघ्रातिशीघ्र अदायगी सुनिश्चित की जा रही है।