ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर में वन काटुओं के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वन विभाग के कार्यालय में खड़ी लकड़ी से भरी पिकअप को पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई।
बता दें कि वीरवार शाम को वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से भरी पिकअप को पकड़ा था। वन विभाग की टीम ने बदूही में नाका लगाया था। इस दौरान एक पिकअप आई। पिकअप में खैर के 23 मोच्छे बरामद किए गए। चालक किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद वन विभाग की टीम ने पिकअप को लकड़ी सहित जब्त कर लिया।
पिकअप को जब्त करने के बाद उसे रेंज ऑफिस में ले आए और ऑफिस के बाहर खड़ी कर दी, लेकिन देर रात को लकड़ी से भरी पिकअप में आग लग गई। वन विभाग ने पुलिस में मामले की शिकायत की। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
डीएफओ नूरपुर अमित शर्मा ने बताया कि वीरवार शाम 4 बजकर 20 मिनट पर एक गाड़ी पकड़ी। ड्राइवर सहित गाड़ी को जब्त किया था। गाड़ी रेंज ऑफिस परिसर में खड़ी थी। साक्ष्य मिटाने के लिए देर रात खड़ी गाड़ी को अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन रेंज ऑफिसर और चौकीदार की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया। मामले में विभागीय जांच जारी है। रात को तीन बजे पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई थी।