अमरप्रीत सिंह/सोलन। हिमाचल प्रदेश के नगर निगम सोलन क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर घरों में तो सेंधमारी कर ही रहे हैं, बल्कि नालों और नालियों के चैंबर के ढक्कन और मीटर तक को नहीं छोड़ रहे हैं।
अब चोरों ने नगर निगम सोलन के निर्माणाधीन एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर में सेंधमारी की है। यहां से चोर एल्युमिनियम के खिड़की और दरवाजे चोरी करके ले गए हैं। प्रारंभिक जांच में चोरी सामान की अनुमानित लागत करीब 40 से 50 हजार रुपए है।
बता दें कि नगर निगम सोलन द्वारा एबीसी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। यह सेंटर करीब 40 लाख रुपए की लागत बनकर तैयार होगा। इसके लिए तीन टेंडर लगे हैं।
इसमें इलेक्ट्रिसिटी के लिए 3 लाख 15 हजार 460 रुपए, सिविल वर्क के लिए 9 लाख 30 हजार 626 रुपए का टेंडर लगा है। इसके अलावा तीसरा टेंडर 14 लाख 97 हजार 691 का लगा है। सेंटर को इस माह शुरू करने की योजना थी, लेकिन सेंधमारी की इस घटना ने डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है।
नगर निगम सोलन की मेयर उषा शर्मा ने कहा कि चोरों ने एबीसी सेंटर में सेंध लगाई है। बकायदा शीशे निकालकर अंदर घुसे और तोड़फोड़ करके सामान चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 40 से 50 हजार का सामान चोर चुराकर ले गए हैं।
मेयर के अनुसार इसी माह सेंटर को शुरू करने की योजना थी, लेकिन यह चोरी की घटना घटित हो गई। मेयर ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि लोगों के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
यहां तक की नगर निगम क्षेत्र में नालियों और नालों पर चैंबर और मीटर को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाए, ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लगे। मेयर ने कहा कि अभी सेंटर निर्माणाधीन है, इसलिए सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, लेकिन जिस रास्ते से चोर सामान लेकर गए होंगे वहां सीसीटीवी कैमरे होंगे।