हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के तहत पड़ते सपडू (कौड़ा गरना) में लापता हुई चार बकरियां मृत मिली हैं। बकरियों के मालिक ने जहर देकर मारने की आशंका जताई है। साथ ही कुछ व्यक्तियों पर शक भी जाहिर किया है। मालिक ने पुलिस स्टेशन हरिपुर में मामले की शिकायत की है।
बता दें कि राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह गांव सपडू (कौड़ा गरना) तहसील हरिपुर की चार बकरियां 19 मार्च, 2025 को लापता हो गईं। बकरियों के लापता होने की शिकायत राकेश कुमार ने पुलिस स्टेशन हरिपुर में की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बकरियों की तलाश के लिए कवायद शुरू की।
20 मार्च को चारों बकरियां एक व्यक्ति की जमीन पर मृत पाई गईं। बकरियों के मालिक राकेश कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में लिखा है कि बकरियों के मुंह से झाग निकल रहा था, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बकरियों को जहर देकर मारा गया है। राकेश कुमार ने कुछ लोगों पर शक भी जाहिर किया है।
शिकायत मिलने पर पुलिस स्टेशन हरिपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बकरियों की मौत के कारण का पता चलेगा।