अमरप्रीत सिंह/बद्दी। सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नगर निगम की आयुक्त द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर भड़के व्यापारी शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। व्यापारियों ने दोपहर बाद तक बाजार बंद रखा और काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम की आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद व्यापारियों ने एसडीएम विवेक महाजन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा।
व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह, पूर्व प्रधान भाग सिंह, राजेश जिंदल, नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, संजीव कौशल समेत दर्जनों व्यापारी अपने दुकानों को बंद करके पुरानी सब्जी मंडी के समीप एकत्रित हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में बाजार से होते हुए एस़डीएम कायार्लय पहुंचे। इस दौरान नगर निगम की आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह, राजेश जिंदल, संजीव कौशल, नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी व भाग सिंह ने बताया कि नगर निगम की अवैध कब्जों पर हुई कार्रवाई के बाद व्यापारी वर्ग अपनी बात रखने नगर निगम की कमिशनर सोनाक्षी तोमर के पास पहुंचा था। व्यापारी अपनी बात रख ही रहे थे तभी अचानक कमिशनर बिना वजह भड़क गईं और पुलिस बुलाकर एफआईआर कर व धक्के मारकर बाहर निकालने की धमकी दी डाली।
सभी व्यापारी निगम के साथ मिल कर बद्दी की सड़क को चौड़ा करने का कार्य कर रहे थे। आयुक्त के अनुसार उन्होंने दोनों ओर 9 मीटर सड़क भी छोड़ दी थी। लोगों ने अपनी मलकीयत जमीन को सड़क के लिए छोड़ी थी जिससे बद्दी शहर सुंदर हो सके लेकिन निगम की आयुक्त ने उनकी कोई बात नहीं सुनी उल्टा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया।
उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज कर आयुक्त को यहां से स्थानांतरण करने की मांग उठाई साथ ही व्यापारियों से माफी मांगने की भी बात कही।
एसडीएम विवेक महाजन ने मामले को लेकर कहा कि बद्दी को सुंदर बनाने के लिए सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा। आपसी मतभेद को बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा। उनकी मांग को उच्च अधिकारियों के माध्यम से सीएम तक भेजा जाएगा।