ऊना। जिला ऊना के मिनी सचिवालय चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं उसकी मां को गंभीर चोट आई है। मृतक की पहचान अशर्रफ मोहम्मद पुत्र नेक मोहम्मद निवासी धुसाड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अशर्रफ मोहम्मद की मां बसा बीबी की तबीयत खराब थी। शनिवार देर रात्रि करीब डेढ़ बजे वह कार में मां और परिजनों को लेकर ऊना अस्पताल जा रहा था। हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे।
मिनी सचिवालय चौक में ब्लाइंड मोड़ पर जब कार टर्न कर रही थी तो अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार सामने से आ रहे कैंटर के डीजल टैंक में जा घुसी। अशर्रफ और उसकी मां को गंभीर चोटें आईं जिसके चलते दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
अशर्रफ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऊना सिटी चौकी से पुलिस टीम पीजीआई पहुंची है ताकि बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।