राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल के जिला बिलासपुर में एक व्यक्ति को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज का मामला सामने आया है।
बिलासपुर के गांव मेहला डाकघर स्वाहण तहसील श्री नैना देवी जी के निवासी श्याम शर्मा ने पुलिस थाना स्वारघाट में शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से धमकी भरी कॉल और अश्लील गालियां दी गईं।
शिकायतकर्ता के अनुसार 18 मार्च 2025 की दोपहर बाद उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसे वह व्यस्त होने के कारण उठा नहीं सके। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज की। जब श्याम शर्मा ने उस व्यक्ति को कॉल कर ऐसा करने का कारण पूछा, तो उसने अपना नाम और पता बताने से इनकार कर दिया और दोबारा अश्लील भाषा का प्रयोग किया।
श्याम शर्मा का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि "मैं परसों तुम्हें, तुम्हारी पत्नी और बच्चों को जान से मार दूंगा।"
इस शिकायत के आधार पर थाना स्वारघाट में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।