रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल की राजकीय आईटीआई बरठीं में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया। वोटिंग कैसे करवाई जाती है, इसकी विस्तृत जानकारी रिहर्सल के माध्यम से दी गई।
इस कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा वर्ग को मतदान के महत्व तथा इसकी प्रणाली से अवगत करवाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सचिन शर्मा और नोडल ऑफिसर राजेंदर कुमार सहित संस्थान का समस्त स्टाफ व ट्रेनी उपस्थित रहे।
बरठीं आईटीआई के इंस्ट्रक्टर अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार को राजकीय आईटीआई बरठीं में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया। इसमें वोटिंग की रिहर्सल भी करवाई गई।
साथ सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करवाया। वोट डालते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे आईटीआई के छात्रों को जानकारी दी गई।