शिमला/गोसाईगंज। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हिमाचल के शिमला जिला के लोगों की टेंपो ट्रैवलर पलट गई। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं।
एक को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। हादसा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरौंसा बेलहरी रोड पर हुआ है।
बता दें कि शिमला जिला के 22 श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन को जा रहे थे।
मंगलवार सुबह बरौंसा बेलहरी रोड पर टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराता हुआ पलट गया। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया। वहां पर चिकित्सक ने घायलों को इलाज किया।
घायलों में शिमला की केसरी देवी, अंजना शर्मा, चंद्रकांता, लक्ष्मी, मत्ती देवी, गीता देवी, प्रमिला देवी, शिल्पा, मायती देवी, वीरा देवी, उमा देवी, जेआर मु्खिया, देवेंद्र डोगरा, सुषमा भारद्वाज व विनोद कुमार शामिल हैं। सुषमा भारद्वाज को एक्सरे के लिए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है।
हादसे का पता चलते ही एसडीएम जयसिंहपुर शिवप्रसाद और तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने घायलों का हाल जाना। वहीं, दामोदरपुर के प्रधान राजू दुबे ने लोगों के लिए अपने घर में भोजन की व्यवस्था की। स्थानीय विधायक ने भी वहां पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना और प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए।
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर राठ स्थान पर हिमाचल के श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार हुई थी। हादसे में 3 लोगों ने दम तोड़ा था और 10 लोग घायल थे।
जिला कांगड़ा के चढ़ियार से करीब 20 लोग दो गाड़ियां में बीते बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान करने गए थे। शनिवार सुबह लौटते वक्त सुबह 6 बजे वाहन हादसे का शिकार हो गया और खड़े ट्रक से जा टकराया।