शिमला। हिमाचल में फरवरी माह में अब तक बारिश की बात करें तो 11 फरवरी तक सामान्य से 51 फीसदी कम बारिश हुई है। बिलासपुर में 82, चंबा में 27, हमीरपुर में 71, कांगड़ा में 66, किन्नौर में 80, कुल्लू में 16, लाहौल स्पीति में 48, मंडी में 21, शिमला में 69, सिरमौर में 95, सोलन में 65 और ऊना में 75 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
वहीं, पहली जनवरी, 2025 से 11 फरवरी तक विंटर सीजनल बारिश की बात करें तो 75 फीसदी कम बारिश हुई है। बिलासपुर में 91, चंबा में 71, हमीरपुर में 88, कांगड़ा में 86, किन्नौर में 89, कुल्लू में 60, लाहौल स्पीति में 69, शिमला में 78, सिरमौर में 85, सोलन में 85 और ऊना में 88 फीसदी कम बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 11 फरवरी, 2025 की अपडेट के अनुसार 15 फरवरी तक पूरे हिमाचल में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 16 फरवरी को लाहौल स्पीति, किन्नौर जिलों और कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 12 फरवरी को एक दो स्थानों पर शीतलहर की चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी है।