चौपाल। शिमला और सिरमौर जिलों की सीमा पर स्थित चूड़धार चोटी से लापता दो पर्यटकों (युवक व युवती) को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। शिमला जिला की चौपाल व सिरमौर जिला की नौहराधार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत दोनों को बुधवार तड़के सुरक्षित खोज लिया गया।
पर्यटकों ने बताया कि क्षेत्र में घना कोहरा और मौसम खराब होने के चलते दोनों रास्ता भटक गए थे। समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से बड़ा हादसा टल गया और दोनों सुरक्षित मिल गए। दोनों की हालत सामान्य है और उन्हें परिजनों से संपर्क करवा दिया गया है।
बता दें कि मंगलवार रात चूड़धार चोटी पर यात्रा पर निकले चंडीगढ़ के दो पर्यटक रास्ता भटक गए थे। इनकी तलाश के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ निवासी धीरज नामक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस थाना चौपाल को सूचित किया कि वह अपने 5-6 दोस्तों के साथ सिरमौर जिला के नौहराधार वाले रास्ते से चूड़धार मंदिर आया था।
इस दौरान उसके दो साथी शुभम और प्रभजोत ग्रुप से बिछड़ गए और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। आशंका जताई जा रही थी कि वे रास्ता भटक गए हैं या किसी संकट में हैं।
सूचना मिलते ही चौपाल थाना की एक टीम तत्काल चूड़धार के लिए रवाना हो गई। इसके साथ ही मंदिर परिसर में रह रहे स्थानीय व्यक्ति विक्की शर्मा से भी आग्रह किया गया कि वह शिकायतकर्ता धीरज के साथ मिलकर लापता पर्यटकों की तलाश में मदद करें।
पुलिस चौकी नौहराधार को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई ताकि दोनों जिलों की सीमा में समन्वय बनाकर तलाश अभियान तेज किया जा सके। सभी ने मिलकर बुधवार सुबह तक दोनों को सुरक्षित ढूंढ लिया।