रेखा चंदेल /झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला के बरठी और घुमारवीं के बीच में बल्ही नामक स्थान के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है। यह कूड़े का ढेर बिल्कुल जंगल के पास है। इससे एक तो पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है।
दूसरी तरफ सीर खड्ड के पानी के प्रदूषित होने का भी खतरा है। क्योंकि जब बरसात का मौसम आएगा तो यह कूड़े का ढेर बह कर सीर खड्ड तक पहुंच जाएगा। इससे सीर खड्ड का जल प्रदूषित हो जाएगा।
गौरतलब है कि सीर खड्ड जिला बिलासपुर में क्षीर गंगा के नाम से प्रसिद्ध है और काफी गांव के लोगों की प्यास बुझाती है। इस पर कई उठाऊ पेयजल योजनाएं स्थापित हुई हैं, जो लगभग झंडूता तहसील के सात-आठ पंचायत को पेयजल की पूर्ति करती हैं।
इसलिए इस कूड़े का निपटान सही प्रकार से होना चाहिए। वहीं, लोग भी अपनी जिम्मेदारी समझें और सभ्य नागरिक होने का प्रमाण देते हुए खुले स्थान पर कूड़ा ना फेंके।