सोलन। नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत सोलन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 05 सितंबर 2025 शुक्रवार को पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत पुलिस टीम सूचना के आधार पर एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
बाइक सवार युवक बंटी निवासी सैंज को पुलिस ने 7.56 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में पाया पता चला है कि आरोपी पूर्व में भी NDPS की तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया है व मामले में आगामी जांच जारी है।