परवाणू। सोलन जिला के पुलिस थाना परवाणू के तहत चोरी के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पाया गया है कि आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है। मामले में जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार 23 सितंबर को परवाणू सेक्टर 04 निवासी हरजीत सिंह ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 16-17 सितंबर 2025 की रात को इनके मकान मालिक के मकान में एक आदमी ताला तोड़कर अंदर से बाथरूम के सारे नलके व कंट्रोलर चोरी करके ले गया।
चोरी हुये सामान की कुल कीमत लगभग 7000 रुपए है। इस पर पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा जांच करने पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें रात्रि के समय एक व्यक्ति मकान के अन्दर से सामान को अपनी स्कूटी पर लोड करके ले जाता हुआ पाया गया।
इस पर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य जांच करके आरोपी की पहचान कर आरोपी रोहित (26) पुत्र बीरेश निवासी सेक्टर 04 परवाणू तह कसौली जिला सोलन को गिरफ्तार किया गया और मामले में संलिप्त स्कूटी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई।
आरोपी को बुधवार 24 सितंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है जिसके विरुद्ध पुलिस थाना परवाणू में चोरी का एक मामला दर्ज है जिसमें उसने पानी के मीटर चोरी किए थे। मामले में जांच जारी है।