सतपाल भारती/राजगढ़। उपमंडल राजगढ़ के तहत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चंदोल में 24 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे "प्रशासन गांव की ओर" शिविर का आयोजन किया जाना है।
इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने भी अपने विभागों की जानकारी देंगे। इस दौरान विभागों से संबंधित शिकायतों का मौके पर निपटारा किया जाएगा।
शिविर में एसडीएम, अधीक्षण अभियंता, जल शक्ति विभाग, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला विकास, पंचायती राज, पुलिस, पर्यटन सहित सभी विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। आम जनता से अपील है कि इस शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं तथा समस्याओं का निराकरण करवाएं।
बता दें कि प्रदेश भर में 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह की अवधि में "प्रशासन गांव की ओर" अभियान-2024 चलाकर जनसमस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही अधिक से अधिक शेष पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा।
सुशासन सप्ताह के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है । "प्रशासन गांव की ओर" अभियान-2024 चलाकर जनसमस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।