कांगड़ा। हिमखंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रोवर होटल कांगड़ा में रविवार को दुबई में सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य पदों को लेकर इंटरव्यू का आयोजन किया। इस इंटरव्यू में 20 युवाओं का चयन हुआ है। ये सभी युवा दुबई में नौकरी करने जाएंगे।
बता दें कि ये पद अर्ध-सरकारी कंपनी ट्रांसगार्ड्स ग्रुप एलएलसी (Transguards Group LLC) दुबई में भरे गए हैं। सिक्योरिटी गार्ड (कोई अनुभव नहीं चाहिए), विमान लोडर, विमान क्लीनर, वेयर हाउस वर्कर, रसोईघर प्रबंधक, हाउसकीपर और हेल्पर के पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए हैं।
सरकार द्वारा स्वीकृत हिमखंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (न्यू बस स्टैंड के पास), कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड (SIRA) के लिए करीब 52 हजार वेतन मिलेगा और 12 घंटे ड्यूटी करनी होगी। सिक्योरिटी गार्ड (PSBD) के लिए 61 हजार सैलरी और 12 घंटे कार्य करना होगा।
विमान लोडर के लिए 25 हजार, विमान क्लीनर के लिए 21 हजार 600 रुपए, वायर हाउस वर्कर के लिए 22600, COMMI-3 के लिए 25 हजार, क्लीनर के लिए 21600, हाउस कीपर और रसोईघर प्रबंधक के लिए 21600, हेल्पर के लिए 18 हजार सैलरी मिलेगी। साथ ही कंपनी द्वारा फ्री आवास और परिवहन की सुविधा भी दी जा रही है।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हिमखंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (न्यू बस स्टैंड के पास), कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से संपर्क कर सकते हैं या फिर 01892-295700 व 78147-12771 पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।