ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा को एजुकेशन के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाना चाहते हैं।
उन्होंने ये भी कहा है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू अपने आप में एक संस्थान है, बच्चों को पंडित नेहरू की फिलॉसफी बताना आज के युग में प्रासंगिक है। इसलिए ही स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर द विजनरी नाम से एक किताब निकाली है, जिसका विमोचन बाल दिवस पर किया गया है।
डॉ राजेश ने ये बात आज नूरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि इस किताब के माध्यम से वह बच्चों तक नेहरू के विजन को पहुंचाना चाहते हैं। बोर्ड चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि नेहरू जैसी शख्सियत के कारण ही आज हम आजाद देश में बोल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि आज की पीढ़ी को नेहरू की फिलॉसफी से अवगत करवाना जरूरी है।
डॉ राजेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते व अब शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन होने के नाते मेरा दायित्व बनता है कि कांग्रेस की विचारधारा को एजुकेशन के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की दिशा-निर्देशों के तहत हम शिक्षा बोर्ड में पारदर्शिता लाने का भी काम भी बराबर कर रहे हैं।
वहीं, नूरपुर के विकास चर्चा प्रभारी होने के नाते डॉ राजेश शर्मा ने कहा है कि वह सीएम सुक्खू के सिपाही होने के नाते आज यहां आए हैं। आज नूरपुर में पहली मीटिंग के बाद जो भी मीटिंग होगी वह बूथ स्तर पर होगी। क्योंकि बीते तीन वर्षों में सीएम सुक्खू की अगुवाई में जो भी काम प्रदेश में हुए हैं, उनकी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने का काम अब हमें करना है। डॉ राजेश ने इसके साथ ही ये भी कहा कि पिछली मर्तबा जो गलती नूरपुर में हुई है उसे हम इस मर्तबा मिलकर दूर करेंगे। अगली बार यहां से विधायक कांग्रेस पार्टी का होगा।
इससे पहले डॉ राजेश शर्मा का नूरपुर पहुंचने पर पूर्व विधायक अजय महाजन की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुंदरी महाजन सहित अन्य भी मौजूद रहे। याद रहे कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के तहत ही डॉ राजेश को नूरपुर का विकास चर्चा प्रभारी बनाया गया है।