शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर (स्कूल न्यू) हिस्ट्री का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 114 के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की है। बता दें कि लेक्चरर स्कूल न्यू हिस्ट्री के 115 पदों पर 17 अक्टूबर 2023 को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।
17 जून 2024 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। 14 फरवरी 2025 को रिजल्ट घोषित किया गया था। इसमें 218 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए चुना गया था। दस्तावेज मूल्यांकन 28 फरवरी से 7 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई।
इसके बाद मंगलवार को रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें 114 अभ्यर्थी सफल घोषित किए हैं। साथ ही एक पद एससी डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का खाली रह गया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।