शिमला। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें बस और कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
उन्हें सोमवार को मुंबई में बस और कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष चुना गया। राजेश पराशर ऊना से संबंध रखते हैं।
राजेश पराशर की नियुक्ति पर हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों ने बधाई दी है।
हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल, ऊना ट्रक महासंघ के अध्यक्ष सतीश गोगी , रजनीश शर्मा, ऊना बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र मनकोटिया, कांगड़ा के अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, विनय बेदी, संदीप वालिया, निपुण गलोडा, हमीरपुर से विजय ठाकुर राजकुमार, वरिंदर ठाकुर, वरिंदर चंदेल, मंडी से गुलशन दीवान, हंस ठाकुर, कुल्लू से रजत जमवाल, चंबा से मनोज केशव, नरेश महाजन, हैप्पी भारद्वाज, सिरमौर से बलविंदर सिंह, रंजीत ठाकुर,अखिल शर्मा, मामराज शर्मा, सोलन से प्रताप ठाकुर, धीरज पुरी, शिमला से अतुल चौहान, वीरेंदर राणा,अमित चड्डा ने राजेश पराशन को बधाई दी है।
विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश के ट्रांसपोर्टों के हितों की रक्षा राष्ट्रीय स्तर पर करने में सक्षम रहेंगे। पूर्व की भांति भविष्य में भी और सुदृढ़ता से हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने में कामयाब रहेंगे, जिससे हिमाचल प्रदेश के ट्रांसपोर्टों को राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग प्राप्त होगा।