शिमला। हिमाचल के 6 जिलों में रविवार को बारिश और बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से प्रदेश में तापमान में तीन डिग्री तक कमी आई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज भी ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
10 दिसंबर के बाद फिर से मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक संदीप ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला, चंबा, सोलन, बिलासपुर में बारिश और बर्फबारी हुई है।
कोकसर में 6.7, खदराला 5.0, सांगला 3.6, केलांग 3.0, निचार और शिमला में 2.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।
वहीं, कंडाघाट में 2.2, नयना देवी और कसौली 2.0, जुब्बड़हट्टी 1.9, मंडी 1.4, सोलन 0.6 व सुंदरनगर में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि शिमला में दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में 2012 के बाद बर्फबारी हुई है। प्रदेश में दस दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।
वहीं, शिमला का न्यूनतम तापमान 2.0, सुंदरनगर 3.1, भुंतर 2.9, कल्पा -3.8, धर्मशाला 3.9, ऊना 1.2, नाहन 6.9, पालमपुर 1.0 , सोलन 3.0, मनाली -0.2, कांगड़ा 4.0, मंडी 4.7, बिलासपुर 5.7, हमीरपुर 2.8, जुब्बड़हट्टी 2.4, कुफरी -3.1, कुकुमसेरी -6.4, नारकंडा -4.6, भरमौर -1.2, रिकांगपिओ -0.6, सेऊबाग 3.0, बरठीं 3.2, समदो -5.4, सराहन 5.5, देहरा गोपीपुर 5.0, ताबो -12.3 व बजौरा में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।