शिमला। हिमाचल में पिछले साल माह का सूखा फरवरी में दूर हो गया है। इस माह फरवरी में अच्छी बारिश हुई है। एक फरवरी से 28 फरवरी तक सामान्य से 15 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
कुल्लू, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, मंडी, शिमला में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। बिलासपुर, किन्नौर, सिरमौर, सोलन और ऊना में सामान्य से कम बारिश दर्ज की है।
कुल्लू में सबसे अधिक सामान्य से 113 फीसदी अधिक बारिश हुई है। कुल्लू में 27 फरवरी की अपडेट में सामान्य से 0 फीसदी बारिश थी। एक दिन में आंकड़ा 113 फीसदी अधिक पहुंच गया। मंडी में 54, शिमला में 38, कांगड़ा में 25, चंबा में 10 और हमीरपुर में 4 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
किन्नौर में 41, बिलासपुर में 38, सिरमौर में 33, सोलन और ऊना में 11-11 फीसदी कम बारिश सामान्य से हुई है। प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी है। कांगड़ा, कुल्लू, चंबा सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और मंडी जिलों के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी का अनुमान है।
ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और मंडी जिलों के शेष हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।