मंडी-कुल्लू पंडोह डैम सड़क को लेकर बड़ी अपडेट, बजट न होने से बंद हो गया था काम
ewn24news choice of himachal 05 Nov,2023 5:01 pm
आज से कार्य दोबारा होगा शुरू
मंडी। हिमाचल के मंडी-कुल्लू पंडोह डैम सड़क मार्ग को लेकर बड़ी अपडेट है। पंडोह डैम बाईपास लिंक रोड पर तारकोल बिछाने का काम जो कुछ दिन से बजट उपलब्ध न होने के कारण रोक दिया गया था, दोबारा शुरू किया जा रहा है। प्रतिदिन काम दो शिफ्ट में दो-दो घंटे किया जाएगा।
पहली शिफ्ट सुबह 11 से 1 और दूसरी दोपहर बाद साढ़े तीन से साढ़े 5 बजे तक होगी। इस कार्य के दौरान ट्रैफिक बाधित रहेगी। मंडी-कुल्लू के बीच में यात्रा करने वालों को सलाह दी जाती है कि दिन के समय कमांद कटौला सड़क से यात्रा करें।
वहीं, आधी रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक इस लिंक रोड पर पत्थर गटका बिछाने का काम किया जाएगा, जिस दौरान यह पूर्णतया बंद रहेगा। यह कार्य अगले पांच दिन तक चलने की संभावना है। तब तक उपरोक्त व्यवस्था जारी रहेगी।
बता दें कि अगस्त में बाढ़ से नेशनल हाईवे पंडोह के पास बह गया था। इसकी बहाली के लिए अभी करीब डेढ़ से दो माह का और वक्त लगेगा। ऐसे में ट्रैफिक कच्चे तंग बाईपास लिंक रोड से चलाया जा रहा है। इस मार्ग को पीडब्ल्यूडी द्वारा पक्का किया जा रहा है।