सोलन। सोलन में स्थित HPPWD रेस्ट हाउस के हाल बेहद खराब है। सोलन वैसे तो हिमाचल की हार्ट सिटी के नाम से प्रसिद्ध है, लेकिन यहां पर HPPWD रेस्ट हाउस के रूम देखकर लगता है कि विभाग अथवा प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है।
देवभूमि श्री विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केआर सीरांटा ने बताया कि वह 21 अगस्त 2025 को परिवार सहित HPPWD रेस्टहाउस सोलन में रुके। रेस्टहाउस के रूम देखकर उनका मन अत्यंत दुखी हुआ।
उन्होंने रूम के अंदर व बाहर की वीडियो शेयर की जिसमें रेस्ट हाउस की सफाई की असलीयत दिख रही है। रूम में अंदर जाते ही सीलन की बदबू से स्वागत होता है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रूम में लगे पर्दे कितने मैले हैं। बाथरूम में खिड़की व दीवारों तथा दरवाजों में काई जमी हुई है। यही नहीं रूम में रखे डस्टबिन व नहाने की बाल्टी इत्यादि भी बहुत ही गंदी थी।
इसके अतिरिक्त रेस्ट हाउस के बाहर फैली गंदगी देखने लायक है। वैसे तो PWD विभाग में सड़कों को साफ करने के लिए भारी भरकम लेबर दिन भर सड़क में घूमती नजर आती है लेकिन विभाग ने कभी इस रेस्ट हाउस की सफाई पर शायद ध्यान ही नहीं दिया। जहां प्रदेश व अन्य बाहरी राज्य के लोग रात बिताने आते हैं तथा इसके एवज में सरकार को इसका शुल्क भी अदा करते हैं।
हैरानी की बात यह भी है कि इसी सोलन से कांग्रेस व बीजेपी के दिग्गज नेता डॉक्टर राजीव बिंदल भाजपा से मंत्री रहे तथा पूर्व व वर्तमान में कर्नल धनी राम शांडिल मंत्री हैं। दुःख इस बात का है कि मंत्री साहब का भी जन सुविधा के प्रति की ध्यान नहीं है।
देवभूमि श्री विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केआर सीरांटा ने कहा कि मेरा माननीय PWD मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह है कि PWD रेस्ट हाउस की दयनीय स्थिति को सुधार कर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की करवाएं।