सुभाष चौहान/ज्वालाजी। ज्वालाजी चंबापत्तन रोड का पिछले दो साल से सड़क निर्माण का कार्य कछुआ चाल से चला है जिसके चलते सड़क के नजदीक रह रहे परिवारों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ रही है।
जल शक्ति विभाग द्वारा जल आपूर्ति की पाइपें सड़क में ही गहरी दबा रखी हैं। सड़क कार्य के चलते जेसीबी द्वारा ये पानी की पाइपें फटने से लोगों को पीने के पानी की समस्या उतपन्न हो जाती है। वहीं, सिहोंरपांई पंचायत के अन्तर्गत गांव खोलियां में अनिल कुमार पुत्र स्व. प्यार चन्द के दुकान व घर के आगे पानी की मेन पाइप जिसका पानी ज्वालाजी को जाता है तोड़ दी है।
अनिल कुमार ने बताया कि इन पाइपों से निकला पानी हमारे घर के आगे जमा होने से हमारे मकान की दीवारों में सीलन आ गई है जिससे मकान को खतरा पैदा हो गया है और विजय कुमार के घर के आगे गेट पर भी काफी दिनों से पानी जमा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। हमने बहुत बार सड़क ठेकेदार को इस समस्या से अवगत कराया है परन्तु इनके कान में जूं तक नहीं रेंगती। हमारा सरकार व स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि हमारी इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की कृपा करें।