ऋषि महाजन/नूरपुर। भारी बारिश के चलते जगह-जगह पानी की पाइपें टूटने से नूरपुर शहर की पेयजल सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है।
पिछले 6 दिन से शहरवासी पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब लोग पीने और दैनिक उपयोग के लिए टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हैं।
जानकारी के अनुसार, शुरुआत में लगातार बारिश से कई बिजली के पोल मलबे में दब गए थे। बिजली न होने के कारण नूरपुर की पानी स्कीम से लिफ्टिंग ठप पड़ गई थी। जब बिजली की समस्या कुछ हद तक दुरुस्त हुई तो भारी बरसात ने शहर को नई मुसीबत में डाल दिया। तेज़ बहाव के कारण जगह-जगह पाइप लाइनें टूट गईं और शहर के लिए गंभीर पेयजल संकट खड़ा हो गया।
नल सूख जाने से लोगों को पीने के पानी के साथ-साथ शौचालय, कपड़े धोने और बर्तन साफ करने तक में दिक्कतें पेश आ रही हैं। कई परिवार मजबूर होकर अन्य शहरों में अपने रिश्तेदारों के पास शरण ले रहे हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर टैंकरों से पानी की व्यवस्था करना भी आसान नहीं है, क्योंकि मांग बहुत अधिक और आपूर्ति सीमित है।
लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए जलशक्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात पाइपलाइनों की मरम्मत में जुटे हुए हैं। इस बारे में जब एक्सियन आनंद बलौरिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग की पूरी टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द सप्लाई बहाल की जाए। बारिश से नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है लेकिन हमारी कोशिश है कि जल्द ही नूरपुर की पानी स्कीम को दुरुस्त कर दिया जाए।
उन्होंने शहरवासियों से सहयोग बनाए रखने की अपील भी की। हालांकि, पानी की सप्लाई कब तक सामान्य हो पाएगी इस पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। लगातार सात दिन से पानी की किल्लत झेल रहे लोगों के लिए यह इंतजार और भी मुश्किल होता जा रहा है।