ऋषि महाजन/नूरपुर। भारी बारिश के बीच शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल होने लगा जिसने लोगों में दहशत फैला दी। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि जसूर क्षेत्र में बादल फट गया है। इस खबर के फैलते ही दूर-दराज से लोग अपने परिचितों को फोन करने लगे और हालात जानने की कोशिश करने लगे।
हालांकि प्रशासन ने इस खबर को पूरी तरह अफवाह करार दिया है। उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) जसूर अरुण शर्मा ने स्पष्ट किया कि जसूर या आसपास कहीं भी बादल फटने की घटना नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों में पिछली रात भारी बारिश हुई थी, जिसके चलते जब्बर खड्ड और चक्की खड्ड में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। इसी कारण कुछ देर के लिए लोगों को भ्रम हुआ कि बादल फट गया है।
एसडीएम अरुण शर्मा ने बताया कि पानी अधिक आने के बावजूद कहीं भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा दी गई सूचनाओं पर ही विश्वास करें।
स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली कि घटना उतनी गंभीर नहीं थी जितनी सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही थी। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।