ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर शहर के वार्ड नंबर 3 में पिछले तीन दिन से बिजली गुल रहने के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। भारी बारिश के चलते बिजली विभाग सप्लाई बहाल नहीं कर पा रहा है, लेकिन नागरिकों का कहना है कि बारिश थमने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।
स्थानीय निवासी अनिल, दलविंदर, पंकु, विक्रांत, अंकु और प्रणव विजय ने बताया कि रोज़मर्रा के काम जैसे खाना बनाना, पानी पंप चलाना और मोबाइल चार्ज करना मुश्किल हो गया है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि बिजली न होने से व्यापार ठप पड़ा है।
गौरतलब है कि इन्हीं वार्डों में बिजली विभाग का दफ़्तर, एसडीओ का घर और नगर परिषद कार्यालय भी स्थित हैं। विभाग का कहना है कि खंभे मलबे में दबने से सप्लाई बाधित हुई है और टीमें बहाली में लगी हैं। लोगों ने विभाग से जल्द समाधान की मांग की है।