सोलन। जिला कबड्डी संघ सोलन की एक अहम बैठक नालागढ़ में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से सोलन जिला कबड्डी संघ की कमेटी का गठन किया गया। इस बैठक में सोलन जिला की पूर्व कार्यकारिणी, सोलन जिला के तमाम कोच और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस बैठक की अध्यक्षता रामस्वरूप चौधरी ने की। इस बैठक में सोलन जिला में कबड्डी खेल को और अधिक सक्रिय और मजबूत बनाने के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया जिसमें विनय भगनाल को सर्वसम्मति से सोलन कबड्डी संघ का जिला अध्यक्ष बनाया गया। नरेंद्र ठाकुर मुख्य सलाहकार और भूषण कुमार महासचिव नियुक्त किए गए।
इस बैठक में ओलंपिक संघ की तरफ से प्रताप वर्मा और हिमाचल कबड्डी संघ की तरफ से ऑब्जर्वर डॉक्टर गोपाल दस्ता मौजूद रहे। इस बैठक में पदम श्री,अर्जुन अवार्डी और पूर्व में भारतीय कबड्डी के कप्तान अजय ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
विनय भगनाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी और सम्मान उन्हें हिमाचल कबड्डी संघ ने जिला अध्यक्ष सोलन बनाकर दिया है वह उसका पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और सोलन जिला में नए और प्रतिभाशाली युवाओं को कबड्डी में प्रोत्साहन दिया जाएगा।