कुल्लू। जिला कुल्लू के सेऊबाग में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने दो लोगों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, कुल्लू की टीम नियमित गश्त पर थी। सेऊबाग में PNB बैंक के समीप दो संदिग्ध व्यक्तियों को टीम ने पकड़ा। पूछताछ व तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 11 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) तथा 31,000 रुपए की नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन शर्मा (उम्र 36 वर्ष) पुत्र स्व० ओम प्रकाश शर्मा, निवासी फताहपुर चबाल रोड, सतनाम नगर कलौनी, डाकघर हकीमा गेट, तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब) और कुलदीप सिंह (उम्र 38 वर्ष) पुत्र संतोष सिंह, निवासी गांव माला बाली, डाकघर जुझर सिंह एवेन्यू, तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।
इस संदर्भ में शनिवार को उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 21 व 29, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामद नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।