रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता बाजार में ट्रैफिक रूल को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
ऐसा लग रहा है कि लोगों को यातायात नियमों की परवाह ही नहीं है। बाजार में बिना हेलमेट और तीन-तीन सवारियां बिठाए स्कूटी और बाइक दौड़ते देखे जा सकते हैं।
बता दें कि बाजार के अलावा अन्य जगहों पर पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान तो जरूर काटती है, लेकिन बाजार में धड़ल्ले से नियमों की अवहेलना हो रही है। अधिकतर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं।
तीन-तीन सवारियां बाइक और स्कूटी पर बिना हेलमेट के बैठी होती हैं। हालांकि, एक पुलिस कर्मी भी वहां पर तैनात है। पर लगता है कि इन लोगों को कानून का भी कोई डर नहीं है।
पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसना चाहिए, ताकि लोग यातायात नियमों का सख्ती से पालन कर सकें।