शिमला। हिमाचल में आखिरकार मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार को अचानक शिमला सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। हिमपात के चलते सर्दी का कहर और भी बढ़ गया है।
राजधानी शिमला में रिज पर भी खूब बर्फबारी हुई। ऐतिहासिक रिज और माल रोड पर बर्फ के सफेद चादर बिछ गई है। शिमला घूमने आए पर्यटकों के लिए बर्फबारी किसी सौगात से कम नहीं है। बर्फबारी देखकर पर्यटक झूम उठे।
शिमला में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया है। शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि उम्मीद नहीं थी कि बर्फबारी होगी, लेकिन बर्फ देखकर उनको खूब आनंद आ रहा है। चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी है। उनका शिमला आना सफल हो गया है।
मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में तीन दिन 24 से 26 दिसंबर तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में मंडी और बिलासपुर जिलों के मैदानी स्थानों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक आज व कल राज्य में वर्षा व बर्फ़बारी का अनुमान है। 27 से 29 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में दोबारा से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।