शिमला। मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने के अलर्ट के बीच राजधानी शिमला में बर्फबारी शुरू हो गई है। इससे पर्यटकों में जश्न का माहौल है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 दिसंबर यानी आज सोमवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। 27 दिसंबर से पूरे हिमाचल में मौसम बिगड़ सकता है और 29 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 दिसंबर को प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे ऊंचाई वाले स्थानों सहित मध्यवर्ती इलाकों में अनेक जगहों पर बर्फबारी होगी। वहीं, निचले स्थानों पर इस दौरान बारिश की संभावना है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बारिश बर्फबारी का सिलसिला 29 दिसंबर तक जारी रहेगा। वहीं, आगामी 26 दिसंबर तक मैदानी इलाकों में भीषण शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है।
शीतलहर की चेतावनी ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिला के लिए दी गई है। 26 दिसंबर के बाद प्रदेश में बारिश बर्फबारी के बाद कोल्ड वेव से कुछ राहत मिल सकती है।