चंबा। चुवाड़ी-लाहड़ू चंबा मार्ग पर स्थित भराप्ला घार ने इस बरसात में भटियात क्षेत्र के लोगों और मणिमहेश यात्रियों को बहुत परेशान किया। यह सड़क भटियात क्षेत्र को पठानकोट और कांगड़ा से जोड़ती है। चंबा के लिए कम दूरी वाले इस मार्ग पर लगातार इस घार के नीचे सड़क का बैठ जाना बड़ी सिरदर्द बना हुआ है। पहले यह हिस्सा 2022 की बरसात में ज़मींदोज़ हो गया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अंदर से पहाड़ी की कटिंग कर नई सड़क की व्यवस्था कर दी थी।
इस बरसात में फिर वही हाल हुआ और तकरीबन 5 दिन बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई और तकरीबन 15 दिन बाद बड़े वाहन चले, लेकिन पीछे 3 दिन हुई मूसलाधार बारिश से फिर स्थिति ज्यों की त्यों हो गई और सड़क धंस गई। विभाग ने फिर मार्ग 2 दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है।
इस क्षेत्र में सड़क नीचे से धंस रही है इसलिए नीचे से नाले के चैनलाइजेशन के साथ स्थायी रूप से समाधान करने की ज़रूरत है, ताकि बरसात के मौसम में सड़क ना धंसे। भटियात क्षेत्र के नागरिकों अजय शर्मा, सुनील ठाकुर , राजीव वर्मा, प्रदीप पठानिया, नवीन शर्मा, नरेंद्र राणा , विनय कुमार, अजीत चंब्याल और सूरज प्रकाश ने विधानसभा अध्यक्ष और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता चुवाड़ी से इस घार के स्थायी समाधान की मांग उठाई है।