रेखा चंदेल /झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता क्षेत्र की गलियां से सुन्हानी सड़क लोगों के लिए परेशानी बन गई है। सुन्हानी की ओर जाते गलियां से कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे पड़े गड्ढे लोगों की परीक्षा ले रहे हैं।
ऐसे में वाहनों का आना-जाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। लोग कई बार प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है।
प्रशासन का तर्क है कि वहां पर लोगों का कोई सरकार के साथ सड़क को लेकर विवाद चला हुआ है, इसके चलते कोई कार्य नहीं हो सकता है।
आलम यह है कि जब भी दो गाड़ी आती हैं तो इन गड्ढों के कारण पास लेना मुश्किल हो जाता है और बरसात के कारण अब तो एक जगह से पूरी सड़क टूट गई है।
लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द लोगों की इस समस्या का निवारण किया जाए, ताकि लोगों का नुकसान होने से बच सके।