मंडी। हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत आखिर आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंच गई हैं। मंडी से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को सराज विधानसभा क्षेत्रों के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सोशल मीडिया पर भारी बवाल और काफी फजीहत के बाद आपदा क्षेत्रों में पहुंची कंगना रनौत प्रभावितों की पीड़ा से दुखी हुईं।
कंगना ने थुनाग बाजार को हुए नुकसान का जायजा लिया और यहां प्रभावितों से मुलाकात करके उनका दुख दर्द साझा किया। साथ ही मीडिया को भी लोगों के दुख की व्यथा सुनाई। इस दौरान उन्होंने हिमाचल की सुक्खू सरकार भी तीखा हमला बोला।
मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि थुनाग क्षेत्र में लोगों का काफी नुकसान हुआ है। मेहनत के पैसे से खरीदी गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। साथ ही पशु भी मलबे में दबकर जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोग पैसा इकट्ठा करके पशु खरीदते हैं। एक गाय ही डेढ़ से दो लाख की आती है।
वह केंद्र सरकार से विशेष आग्रह करेंगी कि थुनाग एरिया को स्पेशल पैकेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस की सरकार सबसे करप्ट सरकार है। इनके अपनी पेट नहीं भरते, तो जनता को क्या देंगे। राहत के तौर पर आए हजारों करोड़ रुपए कहां जाएंगे क्या पता। उन्होंने यह भी मांग की है कि थुनाग क्षेत्र के लोगों को विस्थापित कर अन्य जगह बसाया जाए।
बता दें कि मंडी जिले में हुई इस भीषण त्रासदी के बाद लोग यही सवाल पूछ रहे थे कि मंडी की सांसद कहां पर है। वह अभी तक लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द क्यों नहीं बांट रही है। ऐसे में कंगना की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सारा स्पष्टीकरण दिया जा रहा था। इन सब बातों को लेकर विवाद खड़ा होने लग गया था। इसी बीच कंगना ने अब ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरंसभव मदद का भरोसा दिलाया है।
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना भेजकर तत्काल राहत अभियान चलाया। स्थानीय स्तर पर हमने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। भले ही प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन उन्हें यहां जो हो रहा है उसकी जानकारी है और केंद्र सरकार हरकत में आई है। एक सांसद के तौर पर मेरा काम फंड लाना और सरकार को जमीनी हकीकत बताना है।
कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंडी आने के बाद यहां की स्थिति देख काफी दुख हुआ कि लोगों के सामने ऐसी त्रासदी हुई। काफी नुकसान हुआ है। कंगना ने कहा कि मेरे दो भाई हैं जो साथ-साथ चले रहते हैं। मैं पहुंच तो जाती हूं, मेरा काम है केंद्र से राहत कोष लेकर आना, मेरे पास अपना न तो कोई फंड है नहीं, न कोई अधिकारी हैं और न ही कोई कैबिनेट है। सांसद के काम सीमित होता है, हम भी पहाड़ी हैं, हिमाचली हैं।