रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के घुमारवीं नागरिक चिकित्सालय में लोगों को स्त्री रोग, बाल रोग और नेत्र रोग विशेषज्ञ की सेवाएं मिल रहीं हैं। अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ खंड चिकित्सा अधिकारी के रूप में मौजूद हैं। बाल रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय बिलासपुर से डेपुटेशन पर हफ्ते में एक बार आते हैं।
इसके कारण दिन-प्रतिदिन बाह्य रोगी विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां पर इस अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी मरीजों की संख्या 500 से 700 तक पहुंच गई है। बीएमओ के पद पर कार्यरत डॉक्टर अनुपम ने बताया कि यहां पर अब गर्भवती महिलाओं की प्रसुति भी की जा रही है।
मरीज को यदि ब्लड की आवश्यकता होती है तो यहां पर यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अब इस अस्पताल में जो ओपीडी की पर्ची 9 बजे प्रातः से बनती थी, अब वह 8:30 बजे प्रातः से बनना शुरू हो गई है। अस्पताल में मरीजों के लिए बिस्तरों की 100 की संख्या स्वीकृत हुई है, लेकिन प्रयोग में 70 हैं।
यहां पर अच्छे डॉक्टर होने की वजह से दूर-दूर से मरीज आ रहे हैं और बिस्तर भी कम पड़ रहे हैं। डॉक्टरों का अच्छा व्यवहार मरीजों को आकर्षित कर रहा है।
अस्पताल में दाखिल हुए मरीजों से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और यहां पर समय-समय पर डॉक्टर जांच के लिए के लिए आते हैं। निकट भविष्य में जो नई बिल्डिंग हॉस्पिटल की बनकर तैयार हो रही है, वहां पर भी कुछ मरीजों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।