रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली घुमारवीं से सुन्हानी- बरठीं, बाड़ी सड़क करगोड़ा (नालू के पास) पूरी तरह खराब हो चुकी है। पिछले 8-10 दिन से यह सड़क बड़े वाहनों के लिए बंद है।
हालांकि, दो पहिया वाहन तो आ-जा रहे हैं, लेकिन अब सड़क पूरी तरह से धंस चुकी है। ऐसे में कोई भी दो पहिया वाहन बाइक, स्कूटी वाले वहां से ना जाएं।
लोगों ने पीडब्ल्यूडी से आग्रह किया है कि इस रोड की जल्द से जल्द सुध ली जाए। क्योंकि इस मार्ग के स्कूली छात्र, कर्मचारी और अन्य लोग आते जाते हैं। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सड़क की मरम्मत होने तक इस मार्ग से गुजरने से परहेज करें।