सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाईघाट में एक शिक्षक पर चौथी कक्षा के छात्र के साथ मारपीट का आरोप लगा है। छात्र के सिर में चोट लगी है। मामला मंगलवार का है। अभिभावक बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में बच्चे का उपचार करवाने के लिए पहुंचे।
परिजनों ने सदर पुलिस थाना सोलन में मामले की शिकायत की है। छात्र की मां शोभा ठाकुर ने बताया कि उन्हें स्कूल से फोन आया और सूचना दी कि बेटे शिवांश की पिटाई की गई है।
यह सूचना भी आरोपी शिक्षक की ओर से ही दी गई कि उसने बेटे को थप्पड़ मारा था जिससे खून बहने लगा। इसके बाद जब वह स्कूल पहुंची तो अन्य बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने उनके बेटे को लोहे के स्केल से मारा था जिसके चलते उसके सिर से खून बहने लगा।
खून इतना बहा कि बच्चे को नल के पास ले जाना पड़ा और खून को पानी से साफ किया गया। इस पर स्कूल प्रबंधन का कहना था कि बच्चे को खिड़की से चोट लगी है।
शोभा ठाकुर के अनुसार, वह इससे पहले भी स्कूल प्रशासन को बच्चे के साथ हो रही मारपीट के बारे में चेतावनी दे चुकी है लेकिन इसके बावजूद घटना दोहराई गई।
उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।